नैनीताल
कौमी एकता की मिसाल हैं नैनीताल की ईद,हज़ारो अक़ीक़तमंदो ने डीएसएस मैदान में ईद -उल- फितर की नमाज़ अदा की।
नैनीतालl सरोवर नगरी के ड़ीएसए मैदान में आज सुबह 9:30 बजे ईद-उल -फ़ितर की नामज अदा की गयी।विगत 2 वर्षों के चलते ईद की की नामज़ कोरोना पाबंदी के अनुसार अदा की जा रही थी, इसलिये मुस्लिम समुदाय के लोगो को ईद का बेसब्री से इंतजार था
ईद मनाने के लिए सभी मुस्लिम समुदाय के लोग मल्लीताल फ्लैट्स में एकत्र हुए जहां पर मस्जिद के आगे लोगों ने ईद की नमाज अदा की l इस मौके पर इमाम मोहम्मद खालिक ने ईद की नमाज अदा करवाई व कहा की ईद अमन व आपसी सौहार्द का त्यौहार हैं जिसे नैनीताल में अमन व शांति के साथ मनाया गया साथ ही उन्होंने देश की तरक्की व अमन चैन की दुआ करी,ईद की नमाज के बाद लोगों ने दुआ पढ़ी व गले मिककर एक मुबारक़बाद दी साथ हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए लोग गले मिलकर ईद की मुबारबाद देते नजर आये,
इस मौके पर राजेंद्र सिंह पऱर्गाई ने कहा कि नैनीताल ईद सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है यहां पर लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में मंदिर,मस्जिद, गुरुद्वारा आदि धार्मिक स्थल आपसी मेल जोल का प्रतिक हें यहाँ सभी त्यौहार को आपसी भाईचारे के रूप में मिलकर मनाया जाता हैं,
इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने सभी को ईद की बधाई दी वह साथ ही साथ नैनीताल ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाकर मल्लीताल यातायात व्यवस्था को भी डायवर्ट करवाया गया जिससे नमाज़ के वक़्त कोई वाहन इत्यादि सामने से न गुजरे ,मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष शोएब अहमद, सचिव जमाल सिद्दीकी,मो. हाशम,हारुन खान पम्मी, युसूफ खान, सुहेल सिद्दीकी पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद फारुख, अफजल हुसैन फौजी,अजमल हुसैन, रईस भाई मंज़ूर हुसैन ,अंजुमन इस्लामिया तल्लीताल के सदर अकरम शाह सचिव मोहम्मद तय्यब कमेटी के सदर मोहम्मद इकबाल, जैकी कुरेशी, मकमत खान, फैसल खान, फैसल कुरेशी,अजमल हुसैन, मोहम्मद शान मोहम्मद, फैजान,मोहम्मद अजीज, मोहम्मद अजीज, नायब इमाम मोहम्मद साबिर आदि मौजूद थे l