नैनीताल
नगर पालिका के खाते से पैसे निकालने के मामले पर एसआईटी से जांच करवाने की मांग
नगर पालिका के बैंक अकाउंट से एक लाख 48 हजार रुपए निकालने के मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने सरकार से मामले की जांच एसआईटी से करवाने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि जिन चेक के माध्यम से पालिका के खाते से 1 लाख 48 हजार रुपए निकाले गए हैं वह चेक आज भी पालिका के पास सुरक्षित है। जिससे प्रतीत होता है कि कुछ लोग फर्जी चेक बनाने के धंधे में लिप्त है। लिहाजा सरकार को इस मामले की एसआईटी जांच करवानी चाहिए। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि जिस खाते में पैसा जमा हुआ है पुलिस ने उस खाते का पता लगा लिया है जिसे पुलिस और नैनीताल बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा द्वारा तत्काल फ्रीज करवा दिया गया है जिस खाते में पैसा जमा है। जिस खाते में पैसा जमा हुआ है वो उत्तराखंड से बाहरी राज्य का है। जिस मामले पर अब पुलिस जांच कर रही है।