नैनीताल
परीक्षक सावधानीपूर्वक मूल्याकंन करें: एडी व्यास
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल नैनीताल लीलाधर व्यास ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्याकंन केन्द्र का निरीक्षण कर जायजा लिया।
एडी ने राजकीय इन्टर कालेज रामनगर स्थित मूल्याकंन केन्द्र में परीक्षकों से त्रुटि रहित मूल्याकंन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परीक्षक सावधानीपूर्वक मूल्याकंन करें, ताकि किसी परीक्षार्थी का अहित न हो। उन्होंने कहा नैनीताल जनपद में राजकीय कन्या इन्टर कालेज हल्द्वानी तथा राजकीय इन्टर कालेज रामनगर नैनीताल में हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्याकंन कार्य शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा 25 अप्रैल से प्रारम्भ हुये मूल्याकंन कार्य 9 मई तक पूर्ण किया जाना है। उन्होंने कहा रामनगर स्थित मूल्याकंन केन्द्र में अनुमानित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्याकंन कार्य हो चुका है। इस दौरान उन्होंने हाईस्कूल तथा इन्टरमीडिएट हेतु बनाये गये कोठार कक्ष का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। इस अवसर पर मूल्याकंन केन्द्र के उपनियंत्रक जयप्रकाश नारायण सिंह, पर्यवेक्षक एसपी भारती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, मनोज पाण्डे, श्रीकृष्ण पाल, डा पंकज जैन, कैलाश रौतेला अजय धस्माना आदि उपस्थित थे।