नैनीताल
उपलब्धि: नैनीताल की तृप्ति ने न्यूरोसाइंस में पीएचडी की पूरी
नैनीताल। मूल रुप से तोली-बरतोली अल्मोड़ा तथा हाल नैनीताल निवासी राजेंद्र चंद्र जोशी की बेटी तृप्ति जोशी ने न्यूरो साइंस में पीएचडी की उपाधि हांसिल की है। उन्होंने अपना शोध कार्य राष्ट्रीय मष्तिष्क अनुसंधान केंद्र मानेसर के वरिष्ठ वैज्ञानिक नीहा रंजन जाना के निर्देशन में पूरा किया।उनके शोध ग्रंथ का विषय Rescue of impaired protein homeostasis through HSF1 activation ameliorates disease progression in a mouse model of Huntington disease रहा । तृप्ति ने प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल के प्रसिद्ध सेंट मेरीज कॉलेज से तथा उच्च शिक्षा जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय से प्राप्त की। तृप्ति के पिता आरसी जोशी संयुक्त निदेशक विधि कार्यालय हाईकोर्ट में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।