नैनीताल
कुमाऊं विश्वविद्यालय: दो मई से प्री- पीएचडी कोर्स वर्क आयोजित होंगे
कुमाऊं विवि की ओर से वर्ष 2022 के लिए प्री-पीएचडी कोर्स वर्क दो मई से आयोजित किए जाएंगे। विवि के शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि कोर्स वर्क डीएसबी परिसर नैनीताल, जेसी बोस परिसर भीमताल, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, पीएनजी पीजी कॉलेज रामनगर, एसबीएस पीजी कॉलेज रुद्रपुर, राधे हरि पीजी कॉलेज काशीपुर, एचएनबी पीजी कॉलेज खटीमा, जीपीजी कॉलेज बाजपुर में दो मई से प्रारंभ होंगे।
कुलसचिव दिनेश चंद्रा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कोर्स वर्क में तीन प्रश्न पत्र होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र 2 मई से 31 मई तक रिसर्च मेथोडोलॉजी, दूसरा एक जून से 30 जून तक रिसेंट एडवांसेज इन सब्जेक्ट तथा तीसरा डिसर्टेशन एक जुलाई से 15 अगस्त तक होगा। शोध निदेशक प्रो. तिवारी ने बताया कि डिसर्टेशन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त होगी। विलंब शुल्क के साथ 30 सितंबर तक भी जमा हो सकते हैं। कोर्स ऑफलाइन संपन्न होंगे। ऑनलाइन प्री-पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 अगस्त से 31 अगस्त निर्धारित है। सभी शोधार्थियों को प्रत्येक प्रश्न पत्र में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। शिक्षा संकाय का कोर्स वर्क एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में होगा। जिन महाविद्यालय में 10 से कम शोधार्थी होंगे, वहां के शोधार्थी अन्य कॉलेज में कोर्स वर्क पूर्ण करेंगे।