नैनीताल
उपलब्धि: उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी हाथरस में उत्तराखंड के हर्षित को सितार वादन में प्रथम स्थान, संगीत नाटक एकेडमी में हुआ चयन
भीमताल लेक्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र और तल्लीताल निवासी हर्षित कुमार ने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी हाथरस में सितार वादन प्रतियोगिता मैं बाल वर्ग श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हर्षित का चयन संगीत नाटक एकेडमी लखनऊ के लिए चयन हुआ है। हर्षित ने राग यमन की सितार वादन में प्रस्तुति देकर सभी को मन मनंमुग्ध कर दिया और उत्तराखंड से मात्र हर्षित को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जून में हर्षित अपने सितार वादन की प्रस्तुति उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी लखनऊ में संगीत प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे इससे पूर्व भी हर्षित ने राष्ट्रीय राज्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ले चुके हैं और अल्मोड़ा से संगीता बाल प्रतिभा सम्मान से भी सम्मानित हो चुके है इससे पूर्व लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के प्रधानाचार्य श्री एसएस नेगी जी ने 25 हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया। इससे पहले बता देंगे हर्षित संगीत की शिक्षा अपने दादा श्री सुरेश कुमार (सितार वादक )जी व अपने पिता श्री अमित कुमार (संगीत अध्यापक) ले रहे हैं। इससे पूर्व भी हर्षित यमुनानगर हरियाणा जालंधर लखनऊ मैं सितार वादन की प्रस्तुति दे चुके हैंउत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी हाथरस में निर्णायक मंडल में सर्वेश्वर शर्व आशीष सिंह जी श्रीमती रंजना जी रेनू श्रीवास्तव जी( संगीत सर्वेक्षण अधिकारी) थे और संस्था के सचिव मंच संचालक डॉo राजेंद्र कृष्ण अग्रवाल थे हर्षितकी इस उपलब्धि में विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस नेगी जी समस्त शिक्षक वर्ग व संगीत प्रेमी मुस्ताक हसन जी (सितार वादक) गिरीश चंद्र गोपाल जोशी( प्रवक्ता) माया चनिया ना( प्रधानाचार्य) गदरपुर अमन महाजन सभी संगीत प्रेमियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।