उत्तराखंड
सरकारो के विकास का मुंह चिढ़ाती ये तस्वीर, जहां मरीज को खटिया पर रखकर 5 किमी पैदल लाना पड़े।
भीमताल। ब्लॉक भीमताल का ग्राम पंचायत मलुवाताल सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रहा है। सरकार ग्रामीणों के लिए एक अदद सड़क नहीं बना पायी है। जिसके चलते वह सड़क सुविधाओं के आभाव में जीने को मजबूर हैं। मंगलवार को देवकाधुरा गांव के विनोद दुम्का की तबीयत खराब होने से ग्रामीण उसे चारपाई से पांच किमी दूर सड़क तक लेकर आये। इसके बाद ही उसे उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया। ग्रामीणों में सरकार के प्रति तीव्र आक्रोश है। ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सड़क के निर्माण को लेकर कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों, मरीजों और किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह गंगोला ने बताया कि गांव की सबसे बड़ी समस्या सड़क की है। सड़क के अभाव में गांव से पलायन हो रहा है। सड़क निर्माण की मांग मंत्री, सांसद, विधायक और शासन-प्रशासन से करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक कोई भी ग्रामीणों के लिए सड़क नहीं बना सके।