नैनीताल
पुलिस ने शुरू किया अस्थाई चौकियों का संचालन, हुई चौकी इंचार्ज की तैनाती
आगामी पर्यटन सीजन को लेकर नैनीताल पुलिस द्वारा रूसी बाईपास और नारायण नगर क्षेत्र में दो अस्थाई चौकियां बनाई गई हैं। इधर पर्यटन सीजन को लेकर दोनों चौकियों का संचालन शुरू कर दिया गया है। सीओ संदीप नेगी ने चौकियों का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों के लिए बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य इंतजाम परखे। चौकी में एक एसआई और चार कांस्टेबल तैनात कर दिए गए हैं।
बता दें कि शहर में पर्यटन सीजन को देखते हुए शहर के एंट्री प्वाइंट रूसी और नारायण नगर क्षेत्र में बनी पुलिस चौकियों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। शनिवार को सीओ संदीप नेगी ने बनी चौकियों का मौका मुआयना कर वहां की व्यवस्थाओं की जांच की। बताया कि पर्यटक वाहनों को रूसी बाईपास में अस्थाई पार्क में गाड़ियां पार्क कर शटल सेवा के माध्यम से शहर के भीतर पर्यटकों को भेजा जाएगा। बीते दिनों एसएसपी पंकज भट्ट ने रूसी बाईपास और नारायण नगर क्षेत्र में अस्थाई चौकी स्थापित करने की बात कही थी। अस्थाई चौकियों का संचालन शुरू कर दिया गया है। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि रूसी और नारायण नगर क्षेत्र में स्थापित की गई अस्थाई चौकी में साफ-सफाई, बिजली-पानी और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया गया है। दोनों चौकियों को सूचना प्रसारण के लिए संबंधित उपकरण और बिजली, पानी व शौचालय की सुविधाओं जोड़ दिया गया है।