नैनीताल
फिर होगी जेब ढीली: सार्वजनिक वाहनों का किराया और ट्रकों का माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी
प्रदेश में सार्वजनिक वाहनों का किराया और ट्रकों का माल भाड़ा बढ़ाने की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। दो-तीन दिन में रिपोर्ट राज्य परिवहन प्राधिकरण को भेज दी जाएगी। रिपोर्ट में किराया 30 से 40 फीसदी तक बढ़ाने की सिफारिश की गई है। किराया बढ़ाने पर अंतिम फैसला राज्य परिवहन प्राधिकरण करेगा। टैक्सी, मैक्सी के किराए में 40% तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। पहली बार एंबुलेंस और ई-रिक्शा का किराया भी तय करने का प्रस्ताव है। आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई ने बताया कि किराया बढ़ाने की रिपोर्ट दो दिन में एसटीए को भेज देंगे। साधारण बस का किराया मैदानी रूटों पर अभी एक रुपये पांच पैसे और पर्वतीय रूटों पर एक रुपये 50 पैसे किमी है। इसे बढ़ाकर मैदानी रूटों पर एक रुपये 47 पैसे और पर्वतीय रूटों पर दो रुपये 10 पैसे करने का प्रस्ताव है। इसी तरह सार्वजनिक वाहनों का किराया और ट्रकों का माल भाड़ा बढ़ाना तय है।