Connect with us

नैनीताल

कालजयी कृति गीतांजलि की जन्मस्थली रामगढ़ में मनाई जायेगी गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती, सीएम धामी होंगे शरीक

नैनीताल। शांतिनिकेतन ट्रस्ट फॉर हिमालया द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता और काव्य, कथा, संगीत, नाटक, निबंध जैसी साहित्यिक विधाओं के उच्च कोटि के साधक गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की कर्मभूमि एवं कालजयी कृति गीतांजलि की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध रामगढ़ (जिला-नैनीताल) में गुरुदेव टैगोर की 161वीं जयंती के शुभअवसर पर 9 मई 2022 को “रबींद्र जन्मोत्सव 2022” का आयोजन किया जा रहा है तथा इसके साथ ही गुरुदेव के विचार-दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने हेतु वार्षिक स्मारिका “रबींद्र सृजनिका” का भी प्रकाशन किया जा रहा है।
जिस संदर्भ में रविवार को गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर शांतिनिकेतन ट्रस्ट फॉर हिमालया के सदस्यों की एक बैठक हल्द्वानी में आयोजित हुई जिसमें समस्त तैयारियों की ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा समीक्षा की गई।
इस संदर्भ में ट्रस्टी प्रो.अतुल जोशी द्वारा बताया गया कि रबींद्र जन्मोत्सव 2022 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जायेगा। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, विशिष्ट अतिथि के रूप में सैनिक कल्याण, कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी, क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा एवं विश्व-भारती केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिद्युत चक्रबर्ती द्वारा आशीर्वचन प्रदान किये जायेंगे। रबींद्र जन्मोत्सव की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल “निशंक” द्वारा की जायेगी।


उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मल्ला रामगढ़ से टैगोर टॉप तक सांस्कृतिक कलश यात्रा तथा सांस्कृतिक कार्यकमों का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीयों के साथ ही बंगाल सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से गुरुदेव के दर्शन एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु शिक्षाविद, साहित्यकार तथा विद्वान प्रतिभाग करेंगे।

बैठक में ट्रस्टी देवेंद्र ढैला, नवीन वर्मा, हेमंत डालाकोटी, डॉ.एसडी तिवारी, डॉ. सुरेश डालाकोटी, केके पांडेय, देवेंद्र बिष्ट के साथ ही डॉ. विनोद जोशी, डॉ. जीवन उपाध्याय एवं डॉ. मनोज पांडेय उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल