नैनीताल
बिड़ला स्कूल परिसर तक पहुंची आग पर फ़ॉरेस्ट व क्षेत्रवासियों की सूझबूझ के चलते बमुश्किल पाया काबू, पटेल हाउस तक पहुंच गयी थी दवाग्नि।
नैनीताल । सरोवर नगरी के विभिन्न हिस्सों में आजकल आग का तांडव चल रहा है ,दवाग्नि के चलते सैकड़ों हेक्टेयर वन संपदा के साथ पशु पक्षी भी स्वाहा हो रहे है, वहीं तेज़ हवा आग में घी डालने का काम कर रही है
जिसके चलते आज शनिवार की शाम को बिरला स्कूल से लगे जंगल में आग लग गयी स्कूल के इंजीनियर ने वन कर्मियों को सूचित कर बताया कि जंगल की आग बिड़ला स्कूल के पटेल हाउस की तरफ बढ़ने लगी है,त्वरित वन दरोगा संतोष जोशी द्वारा अपनी टीम नंदन दानु, मुकेश बिष्ट, व आनंद लाल साथ व क्षेत्रवासी समाजसेवी दीपक कुमार भोलू, बिरला कर्मचारी भागवत आर्य ,एस त्रिपाठी के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया किया गया ,पेड़ो की झाड़ियों को आग को पीट पीट कर बुझाया गया वही क्षेत्रवासियों के द्वारा पानी से भरी बाल्टियां आग पर डाली गयी ,अफरातफरी के माहौल में सब अपने अपने स्तर से आग बुझाने में जुट गये बमुश्किल लगभग डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया । वन विभाग व क्षेत्रवासी की तत्परता के कारण बिरला स्कूल के पटेल हाउस को आग के नुकसान होने से बचा लिया गया।
वहीं दूसरी ओर दिनभर नगर के विभिन्न क्षेत्रों हल्द्वानी रोड़ बलदियाखान, आलुखेत, खुर्पाताल व शेरवुड स्कूल के निकट जंगलों में लगी भीषण आग फॉरेस्ट और दमकल व स्थानीय लोगो के कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया ,वही स्थानी निवासी भी आग बुझाने में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं आग बुझाने में दमकल विभाग के Fsso-चन्दन राम आर्य,Lfm- प्रकाश मेर,Lfm-जवाहर सिंह राणा,Dvr-विपिन बडोला,
Dvr-उमेश कुमार ,Fm -विक्रांत सिंह,राजेंद्र सिंह, मो0 उमर, धीरेन्द्र सिंह, महमूद अली,मोहन सिंह,जीतेन्द्र कुमार,कुलदीप कुमार आदि अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।