उत्तराखंड
ऑनलाइन लेनदेन सिखाने की बात कहकर नौकुचियाताल भक्तिधाम के पुजारी के खाते से पर्यटक दम्पती ने लाखो रुपये उडाये, पुलिस जाँच में जुटी।
नैनीताल। क्षेत्र के नौकुचियाताल में स्थिति भक्ति धाम के पुजारी के खाते से दंपत्ति ने 1.20 हज़ार रु. उड़ाये । पुजारी की शिकायत पर पुलिस जाँच में जुटी।
जानकारी के अनुसार पुजारी जगदीश ने भीमताल थाने में शिकायत दर्ज कर कहा कि भक्तिधाम नौकुचियाताल में बीते दिनों आदिलाबाद तेलंगाना निवासी तुम्मा विनय बाबू व पत्नी काव्या के साथ 12 अप्रैल को आकर ठहरा था व 16 अप्रैल को यहां से गए। पूजा पाठ इत्यादि के दौरन बातचीत में दम्पत्ति ने उन्हें फोन-पे व यूएनओ सिखाने की बात कर पुजारी का मोबाईल ले लिया व उन्हें अपना मोबाइल दे दिया। इसी दौरान सीखने की प्रक्रिया में उन्होंने पुजारी के एसबीआई खाते से एक लाख बीस हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए ,उनके जाने के बाद खाते से पैसे नदारद होने की घटना का पता चला, तब पुजारी जगदीश ने भीमताल थाने में शिकायत दर्ज की है। भीमताल थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि शिकायत के अधार पर मामले की जाँच की जा रही हैं।