राज्य
सड़क हादसे में घायल फौजी की मौत, मौत की वजह से बहन की शादी भी टली
बहन और खुद की शादी के लिए घर आए फौजी की सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। रामनगर श्मशान घाट उसका अंतिम संस्कार किया गया।
बताया जा रहा है 16 अप्रैल को उनकी बहन की शादी होनी थी, जबकि दस दिन बाद उनकी शादी थी। वह नौ अप्रैल को छुट्टी पर अपने गांव पहुंचे थे। 11 अप्रैल को वह बाइक से रामनगर की ओर आ रहा थे, कंचनपुर छोई के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट आने के कारण उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 17 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। उनके शव को आर्मी 23 गार्ड यूनिट के जवान रामनगर लेकर पहुंचे। रामनगर श्मशान घाट पर उन्हें अंतिम सलामी दी गई। इधर फौजी की मौत की वजह से बहन की शादी भी टल गई है।