उत्तराखंड
फेसबुक लाइव में भड़काऊ वीडियो बनाना पड़ा महंगा , मुकदमा दर्ज।
-भाजपा नेता ने आरोपित पर लगाया प्रधानमंत्री के विरुद्ध टिप्पणी का आरोप।
सितारगंज : देश के पीएम नरेन्द्र मोदी पर मुस्लिम विरोधी टिप्पणी के साथ फेसबुक लाइव में भड़काऊ वीडियो बनाने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसडीएम ने मामले में फेसबुक यूजर को नोटिस भी जारी किया है।
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता एवं सभासद रवि रस्तोगी के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि एक न्यूज़ चैनल चलाने वाले वार्ड नंबर तीन निवासी फहीम खान ने इंटरनेट मीडिया पर दो समुदायों के बीच द्वेष फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की । फेसबुक लाइव में पोस्ट की गई फहीम की वीडियो पर कई लोग टिप्पणियां भी कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र व प्रदेश में साम्प्रदायिक सोहार्द बिगड़ने व शांति व्यवस्था भंग होने का भय है ,पुलिस ने फहीम खान के विरुद्ध आइपीसी की धारा 153 A,153b और 295 A के तहत सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इससे पहले एसडीएम तुषार सैनी ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर फहीम खान को भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के मामले में नोटिस भी जारी किया है।