उत्तराखंड
नेता प्रतिपक्ष ने संभाला कार्यभार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और हरीश धामी रहे नदारद
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विधानसभा पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस को जनता ने विपक्ष में बैठने के लिए जो जनाधार दिया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश अध्यक्ष करण महारा कांग्रेस पर भारी देवेंद्र यादव सहित कई विधायक मौजूद रहे। उनका कहना है कि हंगामा खड़ा करना कांग्रेस पार्टी का मकसद नहीं है कांग्रेस पार्टी सरकार को चेताने का काम करेगी। यहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे। साथ में 11 विधायक भी आज के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। जबकि यशपाल आर्य विधायकों के अपने क्षेत्रों में व्यस्त होने की बात कहते नजर आए देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी क्या वाकई पूरी यूनिटी के साथ सरकार को घेरने में कामयाब हो पाएगी। इधर ताजपोशी के साथ राजभवन पहुंची कांग्रेस की नई टीम ने कानून व्यवस्था, महंगाई को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।