उत्तराखंड
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल- सिख पगड़ी पहन कर शहजाद जैदी ने गर्व व सम्मान का अनुभव किया।देखें वीडियो क्या बोले शहज़ाद
नैनीताल। सरोवर नगरी में आज शनिवार को गुरुद्वारा परिसर साम्प्रदयिक सौहार्द के चलते अंतरराष्ट्रीय खालसा एड संगठन के द्वारा पगड़ी पहनाओ परम्परा का निवर्हन किया गया ,जिसमे स्थनीय लोगो के साथ पर्यटकों ने भी बढ़चढ़कर भागीदारी निभाते हुए पग बंधवाई जो कि आज नगर में आज आकर्षण का केंद्र रहा।
आज सिख संगठन ‘खालसा एड ’ के द्वारा गुरुद्वारा प्रांगण में ‘पगड़ी पहनाओ’ कार्यक्रम आयोजित किया जिसके अंतर्गत स्थानीय व पर्यटकों को पगड़ी पहनाई गयी व लोगो ने भी बडे उत्साह के साथ पग धारण की इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी पग पहनकर आपसी भाई चारे की मिसाल पेश की इस दौरान शिया समुदाय के शहजाद जैदी ने बताया कि पग पहनकर उन्हें गर्व की अनुभूति हुई है और वह उनके लिए सम्मान का पल है उन्होंने इस पहल को आपसी मेल मिलाप की मिसाल बताया। इस मौके पर अमरप्रीत व निर्वेर सिंह ने बताया कि बैसाखी के उपलक्ष्य में संगठन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य आपसी सौहार्द का संदेश देना है,साथ ही पग धारण करने का ऐतिहासिक महत्व के बारे भी जानकारी देना है।
दौरान स्थानीय लोगों व पर्यटकों के पग बांधना आकर्षक का केंद्र रहा व बच्चे भी खासा उत्साहित नज़र आये।
इस दौरान संगठन के रवेल सिंह आनंद, मनप्रीत सिंह,रौनक सिंह ,संदीप सिंह, जगजीत सिंह,रविंद्र सिंह गगनदीप सिंह, आदि मौजूद रहे