Connect with us

नैनीताल

देवी मंदिर में अखंड रामायण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पुटगांव धारी नैनीताल स्थित देवी मंदिर में अखंड रामायण का आयोजन ग्वेलज्यू मंदिर समिति के सचिव बचीसिंह कुलौरा द्वारा किया गया। जिसका शुभारम्भ पुजारी रमेश चन्द्र पनेरू द्वारा पंच ब्राहमण पूजा के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख बात यह रही कि शम्भूदत्त बेलवाल जो आंख नहीं देखते हैं उन्हें सम्पूर्ण रामायण मौखिक रूप से याद है। इसके अतिरिक्त उनके साथी ईश्वर दत्त बेलवाल, त्रिलोचन बेलवाल, पुष्कर बेलवाल के साथ भुवन सुयाल को भी रामायण के श्लोक याद हैं। रामायण के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड ग्वालसेवा संगठन के संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र सिंह जीना, बचीसिंह कुलौरा, धरमसिंह, जगत सिंह धौनी, श्रीमती बिसनी देवी, शंकर सिंह, कमल कुलौरा, दीपा महरा, किरन जीना, दीपक सिंह, कमलेश गरवाल, निशा कुलौरा, जया कुलौरा, सुमन रैक्वाल सहित भक्तजन व पुटगांव के ग्रामीण मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल