Connect with us

नैनीताल

बीडी पांडे अस्पताल में जुड़ी एक और सुविधा, अब सिटी स्कैन के लिए नहीं भागना पड़ेगा हलद्वानी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

डॉक्टर्स फ़ॉर यू संस्था के सहयोग से बी डी पांडे अस्पताल नैनीताल में स्थापित सी टी स्कैन मशीन का शुभारम्भ शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने वर्चुअल उद्घाटन किया जबकि नैनीताल में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 तृप्ति बहुगुणा व नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने सी टी स्कैन कक्ष का फीता काटकर उदघाटन किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि 6 माह के भीतर जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात करना उनका लक्ष्य है । पी एच सी व सी एच सी में स्वास्थ्य सेवाएं ठीक की जाएंगी । अल्मोड़ा का मेडिकल कॉलेज शुरू हो गया है । पिथौरागढ़,उधमसिंहनगर व हरिद्वार के मेडिकल कॉलेजों के निर्माण शुरू हो गया है जहां दो साल के भीतर पढ़ाई शुरू हो जाएगी । जिससे राज्य में डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी । डॉ0 धन सिंह ने कहा कि सरकार का मुख्य फोकस स्वास्थ्य सेवा है और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये धन की कमी नहीं होगी ।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 तृप्ति बहुगुणा ने डॉक्टर्स फ़ॉर यू संस्था द्वारा नैनीताल में सी टी स्कैन मशीन स्थापित करने की सराहना की तथा कहा कि इस मशीन के नैनीताल में लगने से पर्वतीय क्षेत्र के मरीजों को काफी सुविधा हो जाएगी । नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बी डी पांडे अस्पताल में सी टी स्कैन मशीन स्थापित होने पर खुशी व्यक्त की । उन्होंने बी डी पांडे अस्पताल को मिशन कायाकल्प में प्रथम पुरस्कार मिलने पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 के एस धामी व उनकी टीम को बधाई दी । इन्होंने डॉक्टर्स फ़ॉर यू संस्था के पदाधिकारियों से नैनीताल जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर बनाने व इसे मॉडल डिस्ट्रिक्ट के रूप चयनित करने का आग्रह किया ।
डॉक्टर्स फ़ॉर यू संस्था के डॉ0 रजत जैन ने वर्चुवल सम्बोधन में बताया कि उनकी संस्था ने शिखर फाउंडेशन, एच डी एफ सी बैंक, गिव इंडिया के सहयोग से राज्य में पहली सी टी स्कैन मशीन धारचूला व दूसरी मशीन नैनीताल में लगाई है । उन्होंने नैनीताल में मशीन लगने की अनुमति मिलने के तीन सप्ताह के भीतर सी टी स्कैन मशीन स्थापित होने को रिकार्ड बताया तथा कहा कि इतने कम समय में यह मशीन स्थापित हुई उसके लिये अस्पताल प्रबंधन का विशेष सहयोग था ।
बी डी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 के एस धामी ने अस्पताल में सभी जरूरी सेवाएं उपलब्ध होने का उल्लेख किया तथा कहा कि अब सी टी स्कैन मशीन उपलब्ध होने से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा और बेहतर हो जाएगी । उन्होंने बताया कि सी टी स्कैन मशीन संचालित करने वाले डॉक्टर का चयन कर लिया गया है और उनका उत्तराखण्ड में प्रैक्टिस का रजिस्ट्रेशन होना है और यह रजिस्ट्रेशन होते ही वे नैनीताल में जवाईनिंग दे देंगे ।जिसमें 8-10 दिन का समय और लगेगा ।
इस अवसर संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, सीएमओ डॉ.भागीरथी जोशी, डॉ0 तारा आर्य स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं , डॉ.आर के वर्मा, डॉ0 के एन जोशी, डॉ एमएस दुग्ताल, डॉ0 मिश्रा, डॉ0 मोनिका कांडपाल,डॉ. अनिरूद्ध गंगोला, महिला चिकित्सालय के सी एम एस डॉ0 पुनेरा, डॉ0 द्रोपदी गर्ब्याल, तहसीलदार नवाजिश खलीक ,डॉक्टर्स फ़ॉर यू संस्था की डॉ. याशिका , डॉ.प्रकृति ,डा.शिवंम, डॉ.अमित राज ,डॉ.मुखराम, नर्स अधीक्षक शशिकला पांडे, चीफ फार्मेसिस्ट आई के पांडे, भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, विमला अधिकारी, विश्वकेतु, मोहित साह, मोहित रौतेला,के एल आर्य सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद था ।

Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल