राज्य
चौकी इंचार्ज व चार सिपाहियों को चौकी से हटाया, यह है पूरा मामला
बीते दिनों शराब बेचने के आरोप में पकड़े गए युवक की अस्पताल में मौत का मामले में पुलिस की प्रथम जांच के दौरान ही मालधन चौकी इंचार्ज व चार सिपाहियों को चौकी से हटाकर कोतवाली में अटैच किया गया है। वहीं मालधन में मृतक के घर पर भीड़ देखकर बवाल की आशंका के बीच वहां पीएसी व पुलिस अधिकारी डटे हुए हैं। तुमड़िया डैम के रहने वाले जीवन सिंह ने बीते मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर मालधन चौकी पुलिस पर उनके पिता राज सिंह (45) को जबरन चौकी ले जाने व उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। राज सिंह की सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई थी। बेटे ने चौकी इंचार्ज व चार अन्य सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की थी। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मामला सामने आने के बाद कप्तान के निर्देश पर जांच की जा रही है। चौकी इंचार्ज व चार सिपाहियों को मालधन चौकी से हटा दिया गया है। उन्हें कोतवाली अटैच किया गया है। मालधन में चौकी की जिम्मेदारी एसआई नरेंद्र को दी गई है। चार सिपाही कोतवाली से मालधन भेजे गए हैं।