नैनीताल
अंबेडकर जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यर्पण।
नैनीताल। सरोवर नगरी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनीताल इकाई द्वारा भारतरत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती पर दर्शन घर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक मेहरा ने बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा पर बाबा साहेब बहुत बल देते थे, उनके तीन आदर्शों शिक्षा, संगठन और सम्मान के लिए संघर्ष में शिक्षा पहला आदर्श था, इस वे उन्नति की कुंजी मानते थे, शिक्षा ही अच्छे नागरिक का निर्माण करती है, इसलिए शिक्षा को केवल व्यक्ति प्रयासों पर नहीं छोड़ना चाहिए आदि । सबको मिलकर प्रयासरत रहना चाहिए।
इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा , नगर सह मंत्री मोहित पंत , नगर छात्रा प्रमुख रंजना अधिकारी , दीक्षा कन्याल, तुषार गोस्वामी, सुमित बिष्ट,तन्मय भंडारी सौरभ उपरेती ,गणेश आदि उपस्थित रहे