Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षक और कर्मचारी अनुपस्थित, कार्रवाई की चेतावनी*

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 40 शिक्षक और कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और नई भर्ती में अड़चनें आ रही हैं। शिक्षा महानिदेशालय ने इन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब की है।

शिक्षा विभाग ने निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को आदेश देते हुए कहा कि चमोली, पौड़ी, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर जिलों के 20 शिक्षक काफी समय से अनुपस्थित हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों के 13 मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी और 7 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी अनुपस्थित हैं। इन सभी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई कर महानिदेशालय को सूचना दी जाए।

इसके अलावा, कई शिक्षक लंबे समय से बेसिक और माध्यमिक संवर्ग में अनुपस्थित हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है। पिछले दिनों शिक्षकों को उनके मूल तैनाती स्थान पर भेजने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक कई शिक्षक अपने मूल तैनाती स्थान पर नहीं गए हैं।

शिक्षा विभाग में 900 से अधिक शिक्षक और कर्मचारी वर्तमान में संबद्ध हैं, जबकि 955 सीआरपी और बीआरपी तथा 2300 से अधिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आउटसोर्स के माध्यम से तैनात किए जाने हैं, लेकिन पोर्टल में आवश्यक बदलाव न होने के कारण यह प्रक्रिया भी अटकी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News