Connect with us

उत्तराखंड

गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल आना चाहते है, तो ये रहेंगी व्यवस्थाएं, डीआईजी व होटल व्यवसायियों ने मिकलर बनाया सुगम पर्यटन का प्लान।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटन सीजन को सुगम बनाने हेतु पुलिस प्रशासन व पर्यटन कारोबार से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ डीआईजी निलेश भरने ने एक बैठक ली।

डीआईजी नीलेश भरने की अध्यक्षता में आगामी पर्यटन सीजन देखते हुए पुलिस लाईन तल्लीताल स्थित सभागार में पुलिसअधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त नैनीताल के होटल व्यवसायियों, टैक्सी यूनियन के अधि0/कर्मचारीगणों व नाव चालकों के साथ एक बैठक ली गयी ।
बैठक में आगामी पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था, रूट प्लान, बेहतर पर्यटन एवं सुगम यातायात आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा कर निम्न बिंदु तय किये गए जिससे यातायात व्यवस्था भी बनी रहे और पर्यटकों को भी असुविधा न हों।

ये इस प्रकार रहेंगी व्यवस्थाएँ👇

➡️ नैनीताल के सभी 6 पार्किग स्थलों (जिसमें 5000 वाहनों को पार्क करने की क्षमता है) की 80%पार्किग फुल हो जाने के उपरान्त ही निम्न तीन स्थानों से शटल सेवा प्रारम्भ की जाएगी-
❇️रूसी बाईपास
❇️नारायणनगर
❇️पाईन्स तल्लीताल
➡️ पर्यटकों की सुविधा हेतु पर्यटक पुलिस केन्द्र की व्यवस्था की जायेगी।
जिसमें कम से कम हेड कानिस्टेबिल रैंक या उससे ऊपर का अधिकारी नियुक्त होगा।
❇️पर्यटक केन्द्र पर सुझाव पुस्तिका रखी जायेगी।
❇️पी0ए0 सिस्टम का उपयोग किया जाएगा
❇️ पॉम्पलेट्स आदि वितरित किये जायेंगें।
❇️पर्यटक पुलिस केन्द्र हेल्प लाईन बूथ की तरह कार्य करेगा।
➡️सभी टूरिस्ट पुलिस टूरिस्ट पुलिस की ड्रेस पहन कर ड्यूटी करेंगे।
➡️QR CODE सिस्टम को जगह-जगह रखा जायेंगा जैसे- काठगोदाम, ज्योलीकोट, रूसीबाईपास, हनुमानगढ़ी, तल्लीताल डॉठ आदि । उक्त QR CODE सिस्टम के माध्यम से पर्यटक अपने मोबाईल के कैमरा से QR CODE स्कैन कर गूगल मैप के माध्यम से सीधा पार्किग स्थल तक पहुॅच जायेगा जिससे पर्यटकों को इधर उधर अनावश्यक नहीं घूमना पडेंगा।
➡️होटल व्यवसायियों, टैक्सी चालकों, बोट चालकों, टूरिस्ट गाईड आदि का एक व्हट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिसमें बोर्ड कास्ट एस0एम0एस0 के माध्यम से जाम की स्थिति, रूट डाइवर्जन, ट्रैफिक, पार्किंग से सम्बन्धित सभी जानकारी से अपडेट कराया जायेगा ।
➡️डी0एस0ए0 फ्लैट पार्किंग केवल स्वयं गाड़ी चलाकर आने वाले टूरिस्टों के लिये होगा जो पर्यटक ड्राईवर लेकर आयेंगे उन टूरिस्टों के वाहन सूखाताल पार्किंग में खड़े किये जायेगे।
➡️मालरोड, तल्लीताल, मल्लीताल में पी0 ए0 सिस्टम के माध्यम से पर्यटकों के स्वागत हेतु एनाउन्समेंट किया जायेगा।
➡️माल रोड आदि जगह पर वन वे सिस्टम को सख्ती के साथ लागू किया जायेगा ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
➡️पर्यटक सीजन के दृष्टिगत बाहरी जनपदों से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गयी है ।
➡️हल्द्वानी रूट में यातायात अधिक होने व जाम की स्थिति में ट्रैफिक को कालाढूंगी रोड से डाईवर्जन किया जायेगा।
➡️आगामी पर्यटक सीजन के देखते हुए अतिरिक्त High way petrol, Interseptor, Crans, City petrol, की गाड़ियां लगायी गयी है।
➡️ शहर में पर्यटक सीजन के दृष्टिगत मालरोड, बड़ाबाजार आदि जगहों पर लाईटस व सौर्न्दयीकरण हेतु प्रशासन , नगर निगम विभाग से भी अनुरोध किया गया है ।

बैठक में तहसीलदार नवाजीस अली, पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद साह, प्रभारी निरीक्षक यातायात आदेश कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सागर, प्रभारी मल्लीताल कोतवाली धर्मवीर सोलंकी, प्रभारी निरीक्षक भवाली संजय गर्ब्याल, म0उ0नि0 सोनू बाफिला, तल्लीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष पंकज तिवारी, व भवाली टैक्सी यूनियन उपाध्यक्ष संजय लोहनी, दिग्विजय सिंह, वेद साह, बोट संचालक ललित जोशी, अजय, आसिफ, संजय आदि के अतिरिक्त पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड