नैनीताल
गजब: एक लाइसेंस से चला रहे चार फड़, पालिका ने कार्यवाही के नाम पर चेतावनी देकर छोड़ा
ईओ अशोक कुमार वर्मा के निर्देश पर बुधवार को नगर पालिका की टीम ने पंत पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि एक लाइसेंस पर दुकानदार एक नहीं बल्कि चार चार फड़ लगा रहे हैं। इस पर प्रभारी कर अधीक्षक सुनील खोलिया ने फड़ व्यवसायियों को कड़ी फटकार लगाकर सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में इस तरह के मामला पकड़ा गया तो संबंधित दुकानदार का सामान जब्त कर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार हाईकोर्ट के निर्देश के तहत शाम चार बजे से छह बजे तक ही पंत पार्क में फड़ लगाएंगे।