नैनीताल
राजकीय प्राथमिक विद्यालय आर्य समाज को शिफ्ट करने का अभिभावकों ने किया विरोध, फैसला वापस नहीं लेने पर आंदोलन की दी चेतावनी
नैनीताल के आर्य समाज राजकीय प्राथमिक विद्यालय को गौशाला स्कूल में शिफ्ट करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। यहां अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने स्कूल शिफ्ट किए जाने का विरोध किया, साथ ही फैसला वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन द्वारा स्कूल शिफ्ट किए जाने के फैसले को नहीं बदला तो अभिभावक मजबूरन प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर शिक्षा विभाग की होगी।
आपको बता दें जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्भ्याल के द्वारा नैनीताल के बाजारों को कुमाऊनी शैली पर विकसित किया जा रहा है। इसी के तहत मल्लीताल स्थित आर्य समाज राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी कुमाऊनी शैली से बाजार बनाए जाने है। जिस वजह से प्रशासन द्वारा स्कूल को गौशाला प्राथमिक स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है।