उत्तराखंड
करंट से चिपके दो मासूम बच्चे, मची अफरातफरी। व्यापार मंडल महामंत्री अमनदीप की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा।
तल्लीताल बाज़ार में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते होते रह गया, तकरीबन शाम 6:30 बजे करीब 14 साल के बच्चे खेलते खेलते अपने घर की रेलिंग पर करंट लगने से चिपक गये व करंट से ना छूटने के कारण चीख पुकार करने लगे। चीख पुकार सुनकर बाजार में अफरातफरी मच गयी किसी की समझ मे नही आ रहा था कि करंट में चिपके बच्चो को कैसे छुड़ाया जाए। तभी वहां मौजूद व्यापार मण्डल महामंत्री अमनदीप सिंह सनी ने सूझबूझ व तत्परता दिखाते हुए दौड़ कर एक झटके से दोनों को करन्ट से सुरक्षित छुड़ा लिया। तब जाकर बच्चो के परिजनो के जान में जान आयी व अमनदीप की सूझबूझ से एक बहुत बडा हादसा होते होते टल गया ।
तब तक विद्युत विभाग को सूचना दे दी गयी थी विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर कर्मचारी भेजकर लीकेज करंट जो कि निजी लाईन से था ,सुरक्षित कर दिया।