Connect with us

नैनीताल

नैनीताल के बास्केटबॉल कोट में तकरीबन 40,50 बाहरी लोगों का कब्जा, खिलाड़ी परेशान ,पुलिस बेखबर।

नैनीताल। नगर के ऐतिहासिक डीएसए मैदान बास्केटबॉल कोट में आजकल तकरीबन 40 से 50 महिला, पुरुष ,बच्चे ,बूढ़े बाहर से आए व्यक्तियों ने अपना अड्डा बना रखा है ।यह लोग रहना, खाना बनाने से लेकर शौच इत्यादि भी डीएसए मैदान के आसपास करते हैं, जिससे गंदगी से उठने वाली दुर्गंध से पूरा इलाका दूषित हो रहा है ।रॉयल बास्केटबॉल क्लब के महासचिव राजीव गुप्ता ने बताया कोट में सुबह शाम खिलाड़ी जिसमें युवक, युवती , बच्चे इत्यादि सुबह शाम अभ्यास करने पहुंच जाते हैं ,परंतु आजकल इन लोगों के द्वारा यहां पर बास्केटबॉल कोट की सीढ़ियों में अपना रजाई बिस्तर व अन्य खाने पीने से भोजन बनाने तक का तामझाम लेकर उसी समय वहां जमे रहते हैं ,तथा जिस टाइम खिलाड़ी अभ्यास करने पहुंचते हैं उस समय इनका खाना बनाने से लेकर सुबह शाम के तमाम क्रिया कलाप चलते है व कुछ लोग रजाई ताने सोए रहते है। राजीव गुप्ता के द्वारा इनको बताने पर की ये खेलने का मैदान है आपके यहाँ होने है अभ्यास नही हो पा रहा है तो यह लोग लड़ने पर उतारू हो जाते हैं ,जिस कारण विगत 3 दिनों से खिलाड़ियों का अभ्यास नहीं हो सका है ,बास्केटबॉल मैदान के आसपास का पूरा क्षेत्र गंदगी से भर गया है ,राजीव गुप्ता बताते हैं कि सुबह शाम अभ्यास करने का समय होता है शाम होते ही अपना समान इत्यादि लेकर वहां आ जाते हैं और सुबह 9,10 बजे तक यह लोग वहां से नदारद हो जाते है। अब लोग कौन हैं ?क्या करते हैं ?और कहां से आए हैं ?और इनकी क्या पहचान है इसके बारे में अभी तक किसी को कुछ नहीं पता।इस बारे में स्थानीय पुलिस ने भी अभी तक कोई जानकारी हासिल नही की । राजीव गुप्ता के साथ हरीश जोशी, विनोद अनारी, आनंद खम्पा इत्यादि लोगों के द्वारा अभ्यास में आ रहे व्यवधान व गंदगी के चलते इन लोगो को मैदान से हटाने की मांग की है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल