Connect with us

देश

गलत इंजेक्शन लगाने से हो गई मौत, शव को दुकान के बाहर रख प्रदर्शन, झोलाछाप से ईलाज करवाना पड़ा महंगा

एक परिवार को झोलाछाप से ईलाज करवाना महंगा पड़ गया। जोधपुर जिले के सोइंतरा गांव में एक झोलाछाप से अपने बीमार बच्चे को इलाज कराना एक परिवार को भारी पड़ गया। झोलाछाप ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया। इसके बाद बच्चे की तबीयत गड़बड़ा गई। इलाज के लिए जोधपुर लाया गया। जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया।

बता दें सोइंतरा निवासी के 12 वर्षीय बच्चे को बुखार आने पर झोलाछाप की ओर से संचालित मेडिकल स्टोर पर लेकर गए। भंवरसिंह ने बच्चे के एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही गोरधन की तबीयत पहले से ज्यादा बिगड़ गई। इस पर झोलाछाप ने हाथ खड़े कर दिए। आनन:फानन में परिजन गोरधन को लेकर जोधपुर रवाना हुए। यहां डॉक्टर इलाज शुरू करते तब तक गोरधन की सांसें थम गई। डॉक्टरों का कहना है कि गलत इंजेक्शन के कारण रिएक्शन हो गई और बच्चे की मौत हो गई। अब परिजन झोलाछाप की मेडिकल स्टोर के बाहर शव को रख प्रदर्शन कर रहे है। परिजन बीस लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in देश