नैनीताल
बैंड हाउस से लेकर रिंक हाल तक का हिस्सा झील में समाने को तैयार, कुछ तो सुध लो सरकार
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटक स्थल पंत पार्क स्थित ब्रिटिश टाइम के बैंड हाउस से लेकर रिंक हाल तक का हिस्सा खतरे की जद में है।
खतरे की जद में होने के बाद भी यहां झील के किनारे बनी रेलिंग पर दर्जनों पर्यटक व स्थानीय लोग झील का लुफ्त लेने के लिए अक्सर बैठे रहते हैं। इस चित्र में सिंचाई व एलडीए द्वारा विगत कुछ महीनों पूर्व लाखों रुपए लगाकर टाइल और दीवार का निर्माण भी कराया गया है, परंतु अभी बारिश शुरू होने से पहले ही एक हिस्से में लगभग 50 मीटर तक बड़ी-बड़ी दरारें गड्ढे भू धसाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
जिसका पर्यटक को स्थानीय लोगों से भरा यह हिस्सा कभी भी झील में समाने पर उतारू है अगर कभी अचानक यह झील में समा गया तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है। सरकार, प्रशासन और पालिका को चाहिए कि वह इस मामले में सुध ले ताकि भविष्य में होने वाली अप्रिय घटना से बचा जा सके।