उत्तराखंड
नयना देवी,पाषाण देवी,शाकुम्भरी देवी आदि मंदिरों में नवमी पर हुए धार्मिक अनुष्ठान।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में राम नवमी के अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना व कन्या भोग के कार्यक्रम आयोजित किए गए नगर के प्रतिष्ठित नयना देवी मंदिर में प्रात काल से ही भक्तों का ताता लगा रहा ।
नयना देवी मंदिर के पंडित आचार्य द्वारा मां नयना की पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के द्वारा कन्याओं को भोग लगाकर कन्या पूजन किया गया, पाषाण देवी मंदिर में पंडित जगदीश भट्ट के द्वारा मां पाषण देवी का पूजा अर्चना के साथ मां की आरती की गई ,साथ ही नगर में वैष्णो देवी मंदिर तल्लीताल, हनुमानगढ़ मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, सत्यनारायण मंदिर नकुल धार, भोटिया बैंड स्थित देवी मंदिर आदि नगर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ कन्या भोग इत्यादि कार्यक्रम दिन भर चलते रहे ।
इसी क्रम में रामनवमी के शुभ अवसर पर आदर्श रामलीला एवम जन कल्याण समिति सूखाताल, नैनीताल द्वारा मां शाकुम्भरी माता के मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए , प्रातः पंडित गिरीश चंद्र जोशी ,रमेश चंद्र पांडे के द्वारा सपत्नीक पूजा अर्चना, व हवन किया उसके तत्पश्चात स्थानीय महिलाओं और लोगो द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया व भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दीप चंद्र भट्ट, महासचिव मोहित लाल साह, सचिव रितेश साह, उपाध्यक्ष हेमा साह, माया पंत, सावित्री सनवाल, उपसचिव नितेश पंत, कोषाध्यक्ष विनय चौहान, अमिताभ साह, मोहन कांडपाल, हरीश तिवारी, करन साह, प्रकाश पंत, शैलेंद्र साह, हरीश पंत, प्रदीप पांडे, हंसा पंत, निर्मला भट्ट, बीना पांडे, गीता पांडे, भावना भट्ट, तोषिता साह, केसी पंत, शगोपाल रावत, विनोद कुमार, आदि उपस्थित रहे।