उत्तराखंड
महंगाई की मार: नींबू और मिर्च को लगी महंगाई की नजर
नींबू की कीमतों के अचानक 300 रुपये प्रति किलोग्राम के पार चले जाने के बाद चारों तरफ हाहाकार मच गया है। वही मिर्च के रेट में भी उछाल देखने को मिल रहा है। नींबू सामान्य मार्केट में 10 रुपये का एक नींबू मिल रहा है वहीं 300 से 400 रुपये किलोग्राम तक बेचा जा रहा है। वहीं गर्मी का मौसम होने के साथ ही नवरात्र और रोजे शुरू हो जाने के कारण इसके इस्तेमाल को लेकर सोचना पड़ रहा है।
नींबू की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। एक महीने में ही नींबू 300 से 400 रुपए तक पहुंच गया है। सब्जी बेचने वाले 10 रुपए में 1 नींबू दे रहे हैं। वही हरी मिर्च फुटकर में 80 से 100 रुपये किलो बिक रही है। सब्जी विक्रेता अब अन्य सब्जियों के साथ इसे फ्री में देने से कतराने लगे हैं।