Connect with us

उत्तराखंड

दबंगई- नैनीताल के किलबरी गेस्ट (फोरेस्ट)हाउस में जबरन घुसकर कर्मचारी के साथ मारपीट , 3 के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नैनीताल। नगर के किलबरी स्थित वम विभाग के गेस्ट हाउस में जबरन घुसने व कर्मचारी वे साथ मारपीट करने करने वाले तीन आरोपियों पर व वन क्षेत्राधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज।
जानकारी के अनुसार ममता चंद्र , वन क्षेत्राधिकारी नैना वन क्षेत्र (रांची) ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि नैनीताल वन प्रभाग नैनीताल नैना वन क्षेत्र के किलबरी वन विश्राम भवन में 8 अप्रैल शाम 3:00 बजे राहुल पुत्र शेर राम ,निवासी ग्राम बगड़ मल्ला पोस्ट पंगुट, अंकित जोशी पुत्र जगदीश जोशी निवासी उपरोक्त तथा प्रमोद कुमार पुत्र हरिश्चंद्र निवासी जून स्टेट भीमताल के द्वारा अनाधिकृत रूप से वन विभाग की संपत्ति वन विश्राम भवन किलबरी में प्रवेश किया गया तथा रेंज केस संख्या- 04/नैना/2021-22 में जप्त वाहन संख्या UK04TB2349 को बिना न्यायालय की अनुमति के छोड़ने हेतु दबाव डालने लगे व राजकीय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को धमकाने लगे, मना करने पर उपरोक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा चंदन सिंह बिष्ट वन दरोगा के साथ में हाथापाई व मारपीट की गई तथा राजकीय कार्य में बाधा डाली गई तथा गोविंद सिंह बिष्ट ,मुन्नी दानू वन आरक्षी तथा वीरेंद्र सिंह रावत बीट वाचकदयाल सिंह बिष्ट चौकीदार मौके पर ही मौजूद थे उसके बाद कर्मचारियों द्वारा उन्हें पकड़ने की कोशिश की परंतु तीनों मौके से भाग गए जिस संबंध में ममता चंद्र, वन क्षेत्राधिकारी के प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली मल्लीताल पर एफ आई आर नंबर-12/2022 धारा 323/332 आईपीसी बनाम राहुल आदि पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना उप निरीक्षक धाम सिंह पागति द्वारा की जा रही ।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड