उत्तराखंड
अहम ख़बर: कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज के लिए अधिकतर लोगों को अदा करने होंगे रुपए, यह है रेट
सरकार ने साफ कर दिया है कि व्यस्कों को अब कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज भी लेनी होगी। अधिकतर लोगों के लिए यह मुफ्त नहीं होगा। एसआईआई की तरफ से इसकी कीमत का भी आज खुलासा हो गया है। पूनावाला ने एक न्यूज चैनल को बताया कि कोविशील्ड पर पहले की तरह 600 रुपये खर्च होंगे। कोवोवैक्स एक बार बूस्टर के रूप में स्वीकृत होने के बाद 900 रुपये में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि कोविशील्ड को बूस्टर खुराक के रूप में स्वीकृत किया गया है और कोवोवैक्स को आखिरकार बूस्टर के रूप में भी स्वीकृत किया जाएगा। पूनावाला ने कहा कि सीरम इंस्टिट्यूट उन अस्पतालों और वितरकों को बड़ी छूट देगा जो बूस्टर की पेशकश करेंगे।