उत्तराखंड
युवाओं के लिए पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर ने किया बड़ा ऐलान, टॉप 5 युवाओं को आपने खर्चे से देंगे स्कॉलरशिप, यह होगी परीक्षा
पिथौरागढ़ 44 विधानसभा के विधायक मयूख महर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट के अनुसार 80 के दशक में UPSC परीक्षा की तैयारी करते वक्त एक कमी जो उन्हें हमेशा महसूस होती रही वो थी परीक्षा से पूर्व अपनी तैयारी का आंकलन करने के लिए जरूरी संसाधनों की कमी।
पोस्ट में उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान से पूर्व और चुनाव नतीजों के बाद पिथौरागढ़ के हजारों युवाओ से उनका मिलना हुआ। उन्होंने बताया कि वह पुलिस कॉन्स्टेबल, एसआई, पटवारी, वीडीओ, यूके-पीसीएस जैसे राज्यस्तरीय परीक्षाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं यूपीएससी,एसएससी, बैंक, आर्मी आदि एग्जाम की
तैयारी में शिद्दत से जुटे है।
कहा आज अष्टमी के सुअवसर पर सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे इन हजारों युवाओ के लिए प्रत्येक दो माह में एक अच्छे राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मॉक परीक्षा का आयोजन “स्वतंत्रता सैनानी स्व. लक्ष्मण सिंह महर जी” के नाम पर करवाने की घोषणा करता हूँ।
इसके अलावा इन मॉक परीक्षाओं में प्रथम 5 स्थान हासिल करने वाले युवाओं को मैं अपने व्यक्तिगत खर्चे से उस माह में सम्मानजनक स्कॉलरशिप राशि व प्रतियोगी पुस्तकें भेंट करूँगा। कोशिश रहेगी युवाओं के इतने बड़े संघर्ष में कहीं अपना छोटा सा योगदान दें कर उनके संघर्षों का साथी बन सकूं। शहर के युवाओं को क़िताबों के पास और नशे से दूर रखना भी इस अभियान का हिस्सा रहेगा। यदि आप इन मॉक टेस्ट में प्रतिभाग करना चाहते है तो दिए गए नम्बर पर अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।