नैनीताल
अब क्यूआर कोड से मिलेगी नैनीताल में पार्किंग की जानकारी
डीआईजी डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने आगामी पर्यटन सीजन के दृष्टिगत पर्यटकों की सुविधा हेतु पार्किंग स्थलों से सम्बन्धित QR CODE सिस्टम का उद्घाटन किया गया । उक्त QR CODE सिस्टम पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमॉयू परिक्षेत्र द्वारा तल्लीताल में स्थित टोल टैक्स बूथ पर स्थापित किया गया है।अब क्यूआर कोड से पार्किंग की जानकारी मिल जाएगी। उक्त बार कोड सिस्टम को विभोर गुप्ता, डॉयरेक्टर विकेन्द्र इनोवेशन लैब्स प्रा० लिमिटेड (मोबीक्यूविल) (कम्पनी) द्वारा बनाया गया है।