Advertisement
Advertisement
Monday, December 4, 2023

सरोवर नगरी में विश्व स्वास्थ्य दिवस धूमधाम से मनाया गया, जागरूकता रैली व संगोष्ठी का आयोजन।

नैनीताल। नगर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ विभाग नैनीताल ने एक स्वास्थ जागरूक रैली व चिकित्सालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद प्रो.अजय रावत ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी व बीपी पांडे आईएएस निदेशक आईटीआई नैनीताल रहे।

आज वृहस्पतिवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर “हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ ” विषय पर तल्लीताल डाँठ से स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली माल रोड होते हुए बीड़ी पांडे चिकित्सालय पहुंची, जिमसें बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी हाथो में स्वास्थ्य जागरूकता के संदेश के संदेश लिखी तख्तियां थी व बीड़ी पांडे सभागार में एक स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नैनीताल विधायक सरिता आर्या ,विशिष्ट अतिथि प्रो.अजय रावत ,आईएस बीपी पांडे निदेशक एटीआई ने सामूहिक तौर पर दीप प्रज्वलन कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया ।इस मौके पर पर्यावरणविद प्रो. अजय रावत ने कहा कि किस तरह पर्यावरण के नुकसान होने से स्वास्थ्य पर असर पड़ा है जंगलों की आग पेड़ों का लगातार दोहन जिससे ऑक्सीजन की कमी लगातार कमी होती जा रही जो हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है, इस मौके पर विधायक सरिता आर्या ने कहां की विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक होना चाहिए है उन्होंने कहा कि आज कल के जमाने में जहां आउटडोर खेलों व फिजिकल वर्क की कमी होती जा रही है लोगो चाहिए कि शारिरिक गतिविधियों को बढ़ायें। इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी भागीरथ जोशी ,पीएस डॉ. केएस धामी, डॉ एमएस दुग्ताल,डॉ अनिरुद्ध गंगोला ,डॉ. केबी जोशी, डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव ,डॉ वीके पुनेरा, डॉ.द्रोपदी गर्ब्याल, डॉ .अनुपमा ह्यंकी, डॉ तरुण कुमार,डॉ गिरीश पांडे ,आरके वर्मा आदि रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश चंद्र पांडे ने किया।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page