उत्तराखंड
कोरोना काल के बाद अवैध कब्जे व घुसपैठ करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग, सीएम को सौंपा ज्ञापन
युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता नितिन कार्की व पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नैनीताल में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि नैनीताल में कोरोना काल के बाद अवैध कब्जे व घुसपैठ बढ़ते जा रहे हैं। कहा एक विशेष समुदाय के यह लोग सरकारी भूमियों पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की है। कार्की के अनुसार मुख्यमंत्री धामी की ओर से जल्द ही इस मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।