नैनीताल
एमएससी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं के पाठ्यक्रम अपूर्ण, लेकिन हो रही परीक्षाएं
कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा के नेतृत्व में एमएससी के छात्र छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो. एनके जोशी से मिला। इस दौरान विद्यार्थियों ने कुलपति को ज्ञापन ज्ञापन सौंप एमएससी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं के पाठ्यक्रम अपूर्ण होने की बात कही। छात्र नेता हरीश राणा ने कहा कि नैतिक रूप से पाठ्यक्रम पूर्ण करवाने के बाद ही परीक्षाएं कराई जानी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने इससे पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो हरीश बिष्ट से भी मुलाकात की। इस मौके पर शुभम कुमार, धीरज कुमार, सुमित बिष्ट, सौरभ सिंह, तनमय भंडारी, अनिकेत शर्मा आदि मौजूद रहे।