राज्य
CM धामी ने कहा न चैन से सोएंगे और न ही अधिकारियों को सोने देंगे
CM पुष्कर सिंह धामी लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में खासे सख्त नजर आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास को गति देने के लिए न वह चैन से सोएंगे और न ही अधिकारियों को सोने देंगे।
बैठक में बताया गया कि चारधाम परियोजना के तहत 889 किमी लंबाई के 53 कार्यों में से 691 किमी के 41 कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। भारतमाला परियोजना के तहत सीमांत क्षेत्रों के सामरिक दृष्टि से यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 628 किमी की पांच मार्गों का चयन किया गया है।
सड़क एवं पुलों के निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के साथ ही गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यों की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की शिकायत आने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।