राज्य
कुट्टू का आटे खाने से 125 लोगों की हालत बिगड़ी, धन सिंह रावत ने जाने हाल
हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से 125 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। सभी को हरिद्वार के अलग अलग हॉस्पिटल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। बताए जा रहा है हरिद्वार जिला हॉस्पिटल और श्यामपुर कांगड़ी के पास स्थित हॉस्पिटल में मरीज भर्ती है। इन सभी ने कल यानी नवरात्रि के पहले दिन का व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे का सेवन किया था जो कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र सहित अन्य दुकानों से कुटटू का आटा खरीद कर लाये थे। जिसको ब्रत खोलने पर खाया जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। अब तक ये संख्या 125 से ज्यादा पहुंच गई है। इधर अस्पताल पहुंचकर मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मरीजों का हाल जाना।