उत्तराखंड
रूचि पांडेय बनी अपने गांव की पहली एमबीबीएस डॉक्टर
पिथौरागढ़ जिले की गणाई गंगोली उप तहसील के ग्राम सभा गुना किटाण के तपोवन निवासी रूचि पांडेय ने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। रूचि के पिता एनबी पांडेय नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ में सेवारत हैं और माता गीतांजलि पांडेय गृहणी हैं। रुचि पांडेय के गणाई क्षेत्र की पहली एमबीबीएस डॉक्टर बनने पर विधायक फकीर राम टम्टा, ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगोला, पूर्व विधायक नारायण राम आर्य और मीना गंगोला, पूर्व ब्लाक प्रमुख गंगा बिष्ट, जिपं सदस्य चंदन बाणी, कुंदन मेहता, राजेंद्र उपाध्याय, दीनदयाल उपाध्याय, हेमंत उपाध्याय, गोविंद पांडेय, कैलाश पांडेय, किशन सिंह, धीरेन्द्र उपाध्याय, रघुवर दत्त उपाध्याय, राजकमल मेहता सहित अनेक क्षेत्रवासियों ने खुशी जताते हुए रूचि को शुभकामनाएं दी हैं।