उत्तराखंड
नैनीताल पुलिस ने दबोचे 2 डुप्लीकेट गाईड, दिन में पर्यटकों की गाड़ी पार्क करवाते और रात को उन्ही गाडियों को दौड़ाते थे।
नैनीताल।सरोवर नगरी में तल्लीताल पुलिस ने दो युवकों को पर्यटकों को गाइड बनकर गुमराह करने सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने का प्रयास करने को लेकर हिरासत में लिया है न्यायालय के समक्ष पेश किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जो फर्जी गाइड का काम कर रहे है ,तथा पर्यटकों के वाहन पार्किंग में लगाने ले जाते हैं, और पर्यटकों के वाहनों को अनावश्यक रात्रि में घुमाते है , बोट स्टैंड के पास लड़ाई झगड़ा कर रहै है इस सूचना पर पुलिस बल तत्काल मोके पर पहुंचा तो उक्त फर्जी गाइड काफी उग्र होकर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे ,समझाने का प्रयास किये जाने पर भी नही माने तो शांति व्यवस्था भंग होने से रोकने व संज्ञेय अपराध कारित करने से रोकने के लिए अंतर्गत धारा 151.107.116 crpc के तहत बोट स्टैंड के पास से हिरासत में लिया गया व आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । जिसमें युवक नाम अभियुक्त अनस खान पुत्र जहांगीर खान निवासीजू रोड तल्लीताल उम्र 19 वर्ष व अभियुक्त सोनू सिंह पुत्र जय सिंह निवासी अली गांव महादेव होटल sec 04 लखनऊ ,हाल निवासी , होटल लेक व्यू तल्लीताल उम्र 19 वर्ष का हैं । जबकि पुलिस दल में उपनिरीक्षक बबीता,आरक्षी चनीराम,आरक्षी अमित कुमार,आरक्षी चीता मोबाइल शिवराज सिंह राणा आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।