नैनीताल
अल्मोड़ा जनपद में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर की भर्ती, जानें किस जगह कब लगेगा भर्ती मेला
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए एसआईएस इण्डिया लि. देहरादून की ओर से सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर की भर्ती विकासखण्ड स्तर पर कैम्प लगाकर एसआईएस के मापदण्डों के अनुसार की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त भर्ती मेले में चयन के लिए पुरूष अभ्यर्थी ही पात्र है। चयनित अभ्यर्थी को रू 10,500 जमा करने होंगे, जिसमें उन्हें केन्टीन एवं यूनिफार्म बॉडिंग एवं लॉजिंग आदि सुविधा अनुमन्य होगी। प्रतिभागियों को कम्पनी का प्रोस्पैक्टस जिसकी कीमत 350 है। अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 वर्ष है, ऊचाई 168-170 cm तथा शैक्षिक योग्यता 10वीं व 12वीं पास है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियॉ लाना सुनिश्चित करेंगे इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
भर्ती मेले 07 अप्रैल, 2022 को प्रातः 10ः30 बजे खण्ड विकास कार्यालय हवालबाग, 8 को 10ः30 बजे खण्ड विकास कार्यालय द्वाराहाट, 9 को प्रातः 10ः30 बजे खण्ड विकास कार्यालय चौखुटिया, 11 को प्रातः 10ः30 बजे खण्ड विकास कार्यालय भिकियासैंण, 12 को प्रातः 10ः30 बजे खण्ड विकास कार्यालय सल्ट, 13 को प्रातः 10ः30 बजे खण्ड विकास कार्यालय स्याल्दे, 15 अप्रैल प्रातः 10ः30 बजे खण्ड विकास कार्यालय ताड़ीखेत में आयोजित होने है।