उत्तराखंड
*लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल के स्वास्थ्य शिविर में 325 लोगों का परीक्षण* *पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने किया शिविर का शुभारंभ*
नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब, नैनीताल द्वारा सांई हॉस्पिटल हल्द्वानी के सहयोग से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 325 से अधिक लोगों ने विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने किया।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर डॉ. खेतवाल ने क्लब के समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लेक सिटी वेलफेयर क्लब अपने स्थापना वर्ष से ही समाजहित में इस प्रकार के आयोजन करता आ रहा है, जिससे नगर की जनता को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलता है। उन्होंने क्लब को भविष्य में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर सांई हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. मोहन सती ने भी क्लब के सामाजिक, रचनात्मक, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल की ओर से क्लब को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, महिला चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं न्यूरोलॉजिस्ट द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसके अतिरिक्त, शिविर में शुगर टेस्ट, बीपी, ईसीजी, नेत्र परीक्षण सहित सभी प्रकार की जांचें नि:शुल्क की गईं। साथ ही अस्पताल की ओर से नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष आभा साह, सचिव सरिता त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक पल्लवी गहतोड़ी और सह-संयोजक सीमा सेठ, रमा भट्ट, हेमा भट्ट, रानी शाह, दीपा पांडे, रमा तिवारी, तन्नू सिंह, प्रगति जैन, तुसी शाह, कंचन जोशी, दया कुंवर, लीला राज, उर्मिला चौहान, ज्योति ढौंडियाल, रेखा पंत, अमिता शाह, जीवंती भट्ट, आशा पांडे, कविता त्रिपाठी, मीनाक्षी कीर्ति, विनीता पांडे और सरस्वती सिराला सहित कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।







