Connect with us

Uncategorized

नैनीताल में सहजयोग बालशक्ति सेमिनार का सफल आयोजन, बच्चों में मनोवैज्ञानिक,शारीरिक व आध्यात्मिक समझ में होता है सुधार

 

नैनीताल। नगर में सहजयोग बालशक्ति सेमिनार 2025 चन्द्राभवन चार्टनलाॅज,मल्लीताल में चैतन्यमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। जिसमें राज्य भर के सभी शहरों से लगभग १६० बालशक्ति और अभिभावकों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। बालशक्ति कोऑर्डिनेटर  रशिम श्रीवास्तव व नारी सशक्तिकरण कोऑर्डिनेटर तृप्ति तिवारी अपने संबोधन में बताया कि सहजयोग के नियमित ध्यान से हमारे बच्चों को मनोवैज्ञानिक,शारीरिक व

आध्यात्मिक समझ मे बहुत सुधार होता जाता है इससे बच्चों का पढ़ाई में ध्यान केंद्रित होता है जिससे वे इस प्रतिस्पर्धात्मक युग मे अपनी अच्छी पकड़ बना लेते है उन्हें मानसिक संतुलन और निरोग शरीर मिलता है जिससे वे स्पोर्ट्स आदि मे भी एक उच्च और अच्छा स्थान बना लेते है ध्यान एक स्वतः होने वाली प्रक्रिया है, व्यक्ति के विचार या तो भूतकाल में रहते हैं या भविष्य काल में,जब हम अत्यधिक भूतकाल या भविष्य काल के विचारों में चले जाते हैं तो हमारे शरीर में तनाव आ जाता है और हमें शारीरिक, मानसिक, और आध्यात्मिक असंतुलन आ जाता है श्री माताजी निर्मला देवी द्वारा बताएं सहजयोग ध्यान करने से हम स्वयं ही निर्विचार अवस्था को प्राप्त कर जाते हैं और वर्तमान की स्थिति में आ जाते हैं ,आज के इस युग मे सकारात्मक सोच के लिए सहजयोग-ध्यान बहुत ही कारगर है। श्री माताजी निर्मला देवी ने 5 मई 1970 से गुजरात नारगोल से सहजयोग की शुरुआत की थी ,आज विश्व के 150 से ज्यादा देशों के लाखों लोग सहजयोग ध्यान का लाभ प्राप्त कर रहे हैं यह एक स्वतः होने वाली प्रक्रिया है जिसमें हम शरीर में उपस्थित तीनों नाड़ियां इड़ा, पिंगला, सुषुम्ना व सात चक्रों में कुंडलिनी जागरण से संतुलन प्राप्त करते हैं।

सहजयोग में मेडिटेशन के द्वारा बाल विकास की निरंतर प्रगति और अभिभावक की बच्चों के प्रति जागरूकता पर उपस्थित सभी जन को सुंदर ज्ञान हासिल हुआ।कार्यक्रम में बालशक्ति द्वारा नृत्य,गायन,क्विज कंपटीशन और ड्राइंग की आकर्षक व सुंदर प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम में राज्य समन्वयकडी•के•चावला, चिकित्सा अधिकारी डा•वीरेन्द्र मिश्रा,वरिष्ठ सहजयोगी कर्नल वीरेन्द्र तिवारी- तृप्ति तिवारी,रशिम श्रीवास्तव, वंदना,दिव्या,अधिवक्ता जगदीश बिष्ट,पशु चिकित्सा अधिकारी ए•एस•वाणी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News