उत्तराखंड
डीएसए मैदान में ही लगेगा क्रॉफ्ट बाजार, हस्तशिल्प को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने दी अनुमति।
नैनीताल।सरोवर नगरी में क्राफ्ट बाजार के डीएसए मैदान में लगाने पर आयोजकों को व्यापार मंडल का भारी विरोध झेलने को मिला, परतुं भाजपा नगर मण्डल ने आयोजकों के पक्ष में बाज़ार लगने की सिफारिश की ।जिलाधिकारी नैनीताल ने मामले का संज्ञान लेते हुए डीएसए मैदान में क्राफ्ट बाजार को लगाने की अनुमति प्रदान की।
आज शनिवार को मल्लीताल डीएसए मैदान में क्राफ्ट बाजार लगाने को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने कड़ा विरोध किया ,स्थानीय व्यापारियों के अनुसार डीएसए मैदान में खेल के अतिरिक्त व्यवसाय प्रतिष्ठान लगाना प्रतिबंध है, वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी क्राफ्ट बाजार स्थल पर पहुंचकर दुकानें लगाने का विरोध करने लगे, इस बीच क्राफ्ट बाजार के आयोजकों और व्यापारियों की तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली व्यापारियों का कहना था कि जहां 2 साल से कोरोना कि मार झेल रहे व्यापारियों को प्रोत्साहन करने के बजाए बाहर से आए लोगों का बाजार खड़ा करना उनके व्यवसाय पर दोहरी मार जैसा है। व्यापारियों के विरोध के बाद जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नवाजिश खालिक मौके पर पहुंचे व दुकानदारों को दुकानें हटाने का आदेश दिया , उनका कहना था कि डीएसए मैदान में प्रदर्शनी की कोई भी अनुमति जिला प्रशासन के संज्ञान में नहीं है और ना ही प्रदर्शनी के अनुरूप मानकों का कोई अनुमति आयोजकों के पास है। परतुं आयोजकों का कहना था कि नगर पालिका नैनीताल की अनुमति से ही प्रदर्शनी लगाई जा रही है फ़िलहाल दिन भर के ड्रामे के बाद नैनीताल भाजपा मंडल के पदाधिकारी की एंट्री हुई , उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के तहत क्राफ्ट बाजार को लगाने के लिए जिला प्रशासन व नैनीताल विधायक सरिता आर्या से वार्ता की ,जिस के अनुरूप हथकरघा बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार देश भर में प्रदर्शनियां लगायी जाती हैं।
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने मामले का तुरन्त संज्ञान लेते हुए डीएसए मैदान में क्राफ्ट बाजार लगाने की अनुमति प्रदान की ,जिलाधिकारी बताया कि केंद्र सरकार के के द्वारा हैंडीक्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है ,आयोजकों के द्वारा सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए, डीएसए मैदान में प्रदर्शनी को लगाने की अनुमति दी जाती है ,इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट विवेक वर्मा रोहित भाटिया आदि भाजपा कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।