Uncategorized
ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव पहुंचे सांसद अजय भट्ट,भव्य आयोजन के लिए थपथपाई आयोजको की पीठ
नैनीताल। नगर में आयोजित ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव में गुरुवार शाम सासंद नैनीताल – उद्यमसिंहनगर एवं पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट शामिल हुए , दौरान उन्होंने नयना देवी मंदिर पहुंच कर सांयकालीन आरती में प्रतिभाग कर पूजा अर्चना की । उन्होंने मेले का अवलोकन भी किया। अजय भट्ट भव्य कार्यक्रम के। आयोजन के लिए सभी को बधाई दी, उन्होंने कहा माँ का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। नंदा महोत्सव हमारी संस्कृति एवं परंपरा का प्रतीक है। यह मेले हमारी लोक संस्कृति, लोक परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं, उन्होंने मेले को नए भव्य रूप में आयोजन हेतु विशेष रूप से जिला प्रशासन एवं राम सेवक सभा व आयोजन मंडल की सराहना की।
























