उत्तराखंड
कल घर से निकलने से पहले देख लें रूट प्लान, नैनीताल आने-जाने वाले यात्रियों को भी होगी दिक्कतें
काठगोदाम सिथत कल्सिया पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण शनिवार से ट्रैफिक प्लान लागू होने जा रहा है। इससे नैनीताल के यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि डीएसबी परिसर समेत अन्य स्कूलों में विद्यार्थी शिक्षा लेने पहुंचे है। इस दौरान उनको आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना होगा। यह है नया रूट प्लान 👇
1- बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा होते हुए गन्ना सेंटर से पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल, भवाली, भीमताल व अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।
2- रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल, भवाली, भीमताल व अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।
3- समस्त बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से आरटीओ रोड होते हुए पंचायत घर से मोतीनगर से तीनपानी होते हुए गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे।
4- सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले समस्त बड़े वाहन खेड़ा रोड पर खड़े किये जायेंगे।
5- मंडी से निकलने वाले भारी वाहन रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 05ः00 बजे तक की अवधि में आवागमन कर सकते है अन्यथा गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे।