उत्तराखंड
दुःखद खबर- नैनी झील में गिरकर डूबने से पालिकाकर्मी की मौत।
नैनीताल।नगर के मल्लीताल क्षेत्र आज सुबह पालिका कर्मी झील के किनारे बैठा था कि अचानक झील में गिर गया, आननफानन में नाव चालको ने उसे झील से निकालकर जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह नैनी झील के किनारे बैंड स्टैंड के पास सूखाताल निवासी राजेश ( 54) बैठा था । तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर झील में जा गिरा, झील में गिरता देख आस पास लोगों ने बचाने के लिए हल्ला किया तब नाव चालकों व स्थानीय युवकों ने उसे झील से बाहर निकाला ,सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी । पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से उसको बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ. एस धूलिया ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है। और पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।