उत्तराखंड
धामी का संकल्प -उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड करेंगे लागू ,पहली कैबिनेट में समिति बनाने का निर्णय।
देहरादून।सूबे में धामी सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में अहम निर्णय ,मुख्यमंत्री ने वादे निभाने के प्रथम क्रम में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किये जाने को लेकर समिति गठन करने का निर्णय।
आज देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहली कैबिनेट बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर समिति बनाने का फैसला किया गया ,
जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति बनायी जाएगी।यूनिफॉर्म सिविल कोड की समिति गठन के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। समिति के गठन का अधिकार मुख्यमंत्री के पास रहेगा ,गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा चुनाव से पहले 12 फरवरी को जनता के समक्ष संकल्प लिया था कि यदि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनती है तो यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा।
इसी क्रम में आज कैबिनेट की पहली बैठक में ही अपना वादा पूरा करते हुए धामी कैबिनेट ने यूनिफार्म सिविल कोड समिति बनाने पर मुहर लगा दी है।