उत्तराखंड
अब खाना बनाना भी हुआ मेंहगा, सीएनजी व पीएनजी के दाम आज से बढें।
दिल्ली।देश मे लगातार 2 दिनों से पेट्रोल डीजल के दामों में लगभग डेढ़ रु की बढ़ोत्तरी हुई वही थी,आज गैस भी महंगी हो गयी है । इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG की कीमतो में वृद्धि की गई है ,सीएनजी 1 रुपये प्रति केजी बढ़ाकर 59.01 रुपये प्रति किलोग्राम की गई है व पीएनजी 1 रु. प्रति एससीएम बढ़ाकर 36.61 रुपये प्रति यूनिट की है। बढ़ोतरी की दरें आज यानि 24 मार्च से लागू हो गई हैं।
दिल्ली व अन्य जगहों पर CNG की कीमत
Delhi- 59.1 रुपये किलो
Noida, Greater Noida और Ghaziabad- 61.58 रुपये किलो
Muzaffarnagar,
Meerut, Shamli- 66.26 रुपये किलो
Gurugram- 67-37 रुपये किलो
Rewari- 69-48 रुपये किलो
Karnal और Kaithal- 67.68 रुपये किलो
Kanpur, Hamirpur और Fatehpur- 70.82 रुपये किलो
Ajmer, Pali और Rajsamand- 69.31 रुपये किलो
घरेलू PNG की कीमतें
Delhi- 36.61 प्रति SCM
Noida, Greater Noida और Ghaziabad- 35.86 प्रति SCM
Karnal और Rewari- 35.42 प्रति SCM
Gurugram- 34.81 प्रति SCM
Muzaffarnagar, Meerut, Shamli- 39.37 प्रति SCM
Ajmer, Pali और Rajsamand- 42.023 प्रति SCM
Kanpur, Hamirpur, Fatehpur- 38.50 प्रति SCM
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 2 दिनों की बढ़ोतरी रही। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बुधवार को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 75 से 83 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।